|| आदिपुरुष पूजन ||
AADI PURUSH |
हरि ॐ !! मित्रों स्वागत है आपका आस्था दरबार में आज मै आपको आदिपुरुष पूजन के सबसे आसान विधि के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आप खुद से अपने घर में आदिपुरुष की पूजा कर सकते हैं | विशेषतः देखा गया है की सत्यनारायण पूजन में पंचदेवता विष्णु पूजा के पश्चात आपको संकल्प करना है | संकल्प करने के बाद आपको सबसे पहले लक्ष्मी जी की पूजा करनी है | उसके बाद सरस्वती पूजा करनी होती है और उसके बाद हम आदि पुरुष की पूजा करते है |
अक्षत लेकर आदिपुरुष का आवाहन करें -
ॐ भूर्भुवः श्वः श्री आदिपुरुष इहागच्छ इह तिष्ठ |
जल लेकर पाद्य, अर्घ, आचमन
आदि कराएँ –
एतानि पाद्य- अर्घ्य- आचमनीय- स्नानीय-
पुनराचमनीयानि ॐ श्री आदिपुरुषाय नमः |
पुनराचमनीयानि ॐ श्री आदिपुरुषाय नमः |
चन्दन –
इदमनुलेपनम् ॐ श्री आदिपुरुषाय नमः |
अक्षत –
इदमक्षतम् ॐ श्री आदिपुरुषाय नमः |
पुष्प –
एतानि पुष्पाणि ॐ श्री आदिपुरुषाय नमः |
जल से नैवेद्य आदि क उत्सर्ग करें –
एतानि गंध- पुष्प- धुप- दीप- ताम्बूल- यथाभाग नानाविध नैवेद्यानि ॐ श्री आदिपुरुषाय नमः |
जल लय –
इदमाचनियम् ॐ श्री आदिपुरुषाय नमः |
फिर पुष्प लेकर पुष्पाञ्जलि दें –
एष पुष्पांजलि ॐ श्री आदिपुरुषाय नमः |
Tags:
poojavidhi