हरि ॐ !! मित्रों स्वागत है आपका आस्था दरबार में आज मै आपको ससीत राम लक्ष्मण पूजन के सबसे आसान विधि के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आप खुद से अपने घर में ससीत राम लक्ष्मण की पूजा कर सकते हैं | विशेषतः देखा गया है की सत्यनारायण पूजन में पंचदेवता विष्णु पूजा के पश्चात आपको संकल्प करना है | संकल्प करने के बाद आपको सबसे पहले लक्ष्मी जी की पूजा करनी है | उसके बाद सरस्वती पूजा करनी होती है और उसके बाद हम आदि पुरुष की पूजा करते है | आदिपुरुष पूजन के उपरांत ठीक उसी प्रकार से अनादि पुरुष की भी पूजा होती है| उसके पश्चात इन्द्रादि दश दिक्पाल की पूजा करनी चाहिए| इन्द्रादि दश दिक्पाल पूजनोपरांत ससीत राम लक्ष्मण पूजन का विधान है |
जौ, तील लेकर ससीत राम लक्ष्मण का आवाहन करें -
ॐ भूर्भुवः श्वः श्री ससीत राम लक्ष्मणौ इहागच्छतम् इह तिष्ठतम् |
जल लेकर पाद्य, अर्घ, आचमन आदि कराएँ –
एतानि पाद्य- अर्घ्य- आचमनीय- स्नानीय- पुनराचमनीयानि ॐ श्री ससीत राम लक्ष्मणाभ्यां नमः |
चन्दन –
इदमनुलेपनम् ॐ श्री ससीत राम लक्ष्मणाभ्यां नमः |
जौ, तील –
एते जौतीला ॐ श्री ससीत राम लक्ष्मणाभ्यां नमः |
पुष्प –
एतानि पुष्पाणि ॐ श्री ससीत राम लक्ष्मणाभ्यां नमः |
जल से नैवेद्य आदि क उत्सर्ग करें –
एतानि गंध- पुष्प- धुप- दीप- ताम्बूल- यथाभाग नानाविध नैवेद्यानि ॐ श्री ससीत राम लक्ष्मणाभ्यां नमः |
जल लय –
इदमाचनियम् ॐ श्री ससीत राम लक्ष्मणाभ्यां नमः |
फिर पुष्प लेकर पुष्पाञ्जलि दें –
एष पुष्पांजलि ॐ श्री ससीत राम लक्ष्मणाभ्यां नमः |
Tags:
poojavidhi